भाजपा ने वीर बाल दिवस पर शबद कीर्तन में शहादत को किया नमन

By :  prem kumar
Update: 2024-12-24 14:24 GMT

 भीलवाड़ा  । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देशभर में वीर बाल दिवस मनाए जाने के आह्वान पर भाजपा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार सिंधु नगर गुरुद्वारा में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व एवं महापौर राकेश पाठक व गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष इंद्रपाल सोनी के सान्निध्य में शबद कीर्तन कार्यक्रम में शहीदों को नमन किया गया।

जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सिख समाज के 10वे गुरु गोविंदसिंह जी के साहिबजादों की शहीदी पर कथा एवं कीर्तन सुन उनकी शहादत को नमन किया। इस अवसर पर प्रबंधन कमेटी के सचिव ऋषिपाल सिंह, कार्यक्रम संयोजक गोपाल तेली, सह संयोजक मुकेश चेचाणी, प्रतीक सिंह सोनी, जिला उपाध्यक्ष मंजू चेचाणी, जिला मंत्री अमित सारस्वत, जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया, भाजयुमो जिलाध्यक्ष कुलदीप शर्मा, सोशल मीडिया सह संयोजक आकाश मालावत सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Similar News