दूसरे समुदाय की युवती को फरार कर मुंबई ले जा रहा था मेाहम्मद हुसैन, दोनों को उतारा बस से

By :  prem kumar
Update: 2024-12-24 14:51 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। मध्यप्रदेश का एक युवक, दूसरे समुदाय की युवती को फरार कर मुंबई ले जा रहा था, जिसे भीलवाड़ा के कुछ लोगों ने बस से उतार कर प्रताप नगर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने बाद में दोनों को छोड़ दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश के उमरिया जिले का मोहम्मद हुसैन यूपी के गाजियाबाद की शिवानी नामक युवती को वीडियो कोच बस से मुंबई ले जा रहा था। इसकी भनक लगने पर भीलवाड़ा में कुछ लोगों ने बस को आवरी माता मंदिर के पास रुकवा लिया और युवक-युवती को रुकवा लिया। दोनों को प्रताप नगर थाने ले जाया गया।जहां पूछताछ से पता चला कि युवती के पिता की पूर्व में मध्यप्रदेश में नौकरी थी। इसके चलते दोनों की जान-पहचान हो गई थी। इसके बाद युवती का परिवार यूपी चला गया था। मोहम्मद हुसैन युवती को लेकर दिल्ली और दिल्ली से भीलवाड़ा पहुंचा। यहां से दोनों मुंबई जाने वाली बस में सवार हुये थे। शाम को पुलिस ने दोनों को रवाना कर दिया। 

Similar News