सुशासन सप्ताहः मांडलगढ़ में सुशासन शिविर का आयोजन
भीलवाड़ा, । सुशासन सप्ताह के अंतर्गत मंगलवार को प्रातः 10 बजे से सुशासन शिविर का आयोजन पंचायत समिति मांडलगढ़ में किया गया। इस शिविर में गोपाल लाल खंडेलवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
शिविर में अजीत सिंह राठौड़ उपखण्ड अधिकारी, बसन्त कुमार पाण्डे तहसीलदार, जितेंद्र कुमार मूंदड़ा प्रधान पंचायत समिति मांडलगढ़, संजय कुमार डांगी अध्यक्ष नगर पालिका मण्डल मांडलगढ़, हरी राम विजय विकास अधिकारी पंचायत समिति मांडलगढ़ जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, सरंपच गण एवं समस्त ब्लॉक स्तरीय विभागीय अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।
इस शिविर में अपनी समस्याओं और परिवेदनाओं के निस्तारण की आशा लेकर पंचायत समिति क्षेत्र और नगर पालिका क्षेत्र के बड़ी संख्या में परिवादी अपना परिवाद लेकर विधायक महोदय और उपखण्ड अधिकारी के समक्ष उपस्थित हुए। शिविर प्रभारी महोदय ने सभी परिवादियों से एक-एक परिवाद को ध्यान पूर्वक सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारी को बुलाकर तत्काल निस्तारण के लिए निर्देशित किया।
संवेदनशीलता दिखाते हुए अधिकारियों ने यथासंभव तत्काल निस्तारित करते हुए समाधान किए। पेंशन, पालनहार, सहमति विभाजन, राजस्व रिकॉर्ड में नाम संशोधन, स्वास्थ्य उपचार, विभिन्न जांचे, परामर्श तत्काल दिए गए। पुश्तैनी पट्टे, घुमंतू परिवार को भूखंड आवंटन, कृषि मृदा परीक्षण के लिए नमूने लिए गए।
शिविर में जमीला निवासी बीगोद और मोनिका ब्रह्मभट्ट को पेंशन और पालनहार योजना का तत्काल लाभ मिलने पर उपखण्ड अधिकारी का आभार व्यक्त किया गया। शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा 9 में अध्ययन कर रही बालिकाओं को निशुल्क साइकिल वितरण और 2024-25 के मेधावी छात्रों को टेबलेट वितरण किया गया।
शिविर में कुल 161 प्रकरण दर्ज किए गए, जिनमें से 99 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। सुशासन सप्ताह के दौरान 19 दिसंबर से 23 दिसंबर तक प्राप्त 1935 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। उक्त शिविर अपनी एक उत्कृष्ट परिणिति के साथ संपन्न हुआ। शिविर प्रभारी श्री अजीत सिंह राठौड़ उपखण्ड अधिकारी मांडलगढ़ ने सभी जन प्रतिनिधियों, विभागीय अधिकारियों और कार्मिकों का आभार व्यक्त किया।