जाट समाज ने रायपुर थाने का किया घेराव, आरोपित गिरफ्तार

Update: 2024-12-25 10:18 GMT

रायपुर  (विशाल वैष्णव) मेवाड़ युवा जाट सेवा समिति रायपुर द्वारा दोपहर 1 बजे रायपुर थाने का घेराव कर रिपोर्ट दर्ज करवाई जिसमे बताया कि आज प्रातः12 बजे जाट समाज के टूर्नामेन्ट गंगापुर रोड़ स्थित रायपुर जाट छात्रावास कि जमीन मे आयोजित हो रहे थे इन्ही टूर्नामेन्ट मे सम्मलित होने हमारे क्षेत्र के युवा साथी भैरू लाल जाट व मुकेश जाट निवासी नाथड़ियास सम्मिलत होने आ रहे थे। इसी बीच रायपुर मेला गा्रउण्ड के पास अभियुक्त मोहम्मद फिरोज पिता मुन्शी मोहम्मद निवासी बोराणा अपनी गाड़ी सेन्ट्रो जिसके नम्बर RJ 06 CF 1569 मे बैठकर तेज गति से चल रहा था जिसपर अभियुक्त को कहा अपनी गाड़ी को धीरे चलाने के लिए कहा जिस पर नशे मे धुत अभियुक्त मोहम्मद फिरोज ने गाली गलोच करके कहा तुम आगे आओ तुम लोगो को देख लूगा।

कुछ समय बाद भैरू व मुकेश अपनी बाईक पर बैठकर छात्रावास कि तरफ निकले ही थे कि कुछ दुरी पर चलते ही भैरू कि गाड़ी को पीछे से अभियुक्त ने हत्या करने कि नियत से पीछे से सेन्ट्रो से दो तीन बार मारने का प्रयास किया जिसमे अभियुक्त असफल रहा अन्तिम मे तीसरी बार हस्तीगुरू पावन धाम के बाहर बाईक के उपर कार चढा दी। मारने के लिए टक्कर इतनी भयानक मारी कि मोटरसाईकिल के साथ 11 हजार केवी लाईन के खम्भे को भी तोड़ दिया गनीमत रही की उस समय लाईट नही थी जिसके कारण बड़ा हादसा टल गया। गाड़ी उपर चढाने से भैरू व मुकेश के शरीर पर गम्भर चोटे आई। दोनो बेहोश हो गये जिनको भीलवाड़ा हास्पीटल मे रेफर किया गया ।

प्रत्यक्षदर्शीयो ने बताया कि भैरू व मुकेश जब घायल अवस्था मे अचेत पड़े थे उस समय अभियुक्त ने दोनो के साथ गाली गलोच करने के साथ पत्थर से हमला करने लगा मौजुदा लोगो ने रोका तो अभियुक्त वहा से फरार हो गया। जैसे ही समाजजनो को घटना का पता लगा तो टूर्नामेन्ट को बन्द कर रायपुर थाने का घेराव किया उसके बाद अभियुक्त के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने कानूनी कार्यवाही कर तुरन्त प्रभाव से गिरफ्तार किया गया तत्पश्चात् पुनः टूर्नामेन्ट आयोजित किया गया।इस दौरान पंचायत समिति सदस्य प्रकाश चन्द्र जाट,आशाहोली संरपच देवी लाल जाट,युवा अध्यक्ष सुरेश जाट रेवाड़ा,गोपाल जाट,केसर जाट,मदन जाट,महादेव जाट, सहित सैकड़ो युवा मौजुद रहे।

Similar News