ग्रीनवैली विद्यालय में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

By :  vijay
Update: 2024-12-24 11:58 GMT

भीलवाड़ा ग्रीनवैली विद्यालय में "क्या अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखना व्यक्तिगत जिम्मेदारी" विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l जिसमें कक्षा सातवीं एवं आठवीं के विद्यार्थियों ने उत्साह और उल्लास के साथ भाग लिया l कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने पैनल द्वारा बताया कि अपने आसपास के वातावरण की देखभाल एवं सुरक्षा का जिम्मा प्रत्येक नागरिक का होता है l उसकी रक्षा करने के लिए व्यक्तिगत स्तर पर और सामूहिक स्तर पर हमें प्रयासरत रहना चाहिए l

विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण के रूप में अपने विचार अभिव्यक्त किए और प्रत्येक नागरिक का यह मूल दायित्व के रूप में अपने विचार "स्वच्छता परिदृश्य" के रूप में साझा किए l विद्यार्थियों में खास उत्साह देखने को मिला और उन्होंने बताया कि आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाने एवं समाज को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी हम सबकी है l

अंत में विद्यालय निदेशक महोदय डॉ. दिवजोत भाटिया ने सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को कार्यक्रम की बधाई और शुभकामना दी, साथ ही बताया कि प्रत्येक नागरिक को उनके आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखना उसकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी है l जिससे हम पर्यावरण संरक्षण करके एक सभ्य और सुसंस्क़ारी समाज का निर्माण कर सकते हैं l

Similar News