‎भादू स्कूल में किए स्वेटर वितरीत

Update: 2024-12-14 11:48 GMT

भादू (भेरूलाल गर्ग ) । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भादू में भामाशाह शंकर लाल अजमेरा ने भादू स्कूल की छात्राओं को सर्दी से बचाव हेतु वेटर वितरण किए गए। इस अवसर पर बालू लाल अजमेरा , प्रिंस अजमेरा,ओमप्रकाश डाड उपस्थित रहे। भादू स्कूल उप प्रधानाचार्य नरेश कुमार झादरा ने भामाशाह का आभार व्यक्त किया।

Similar News