सिंगोली चारभुजा में माहेश्वरी धर्मशाला में डोम का कार्य शीघ्र होगा शुरू

Update: 2024-12-21 09:00 GMT

आकोला (रमेश चंद्र डाड) माहेश्वरी धर्मशाला सिंगोली चारभुजा में खुले हुए चौक पर डोम बनाने का कार्य शीघ्र प्रारम्भ होगा। माहेश्वरी धर्मशाला समिति सिंगोली चारभुजा के अध्यक्ष घनश्याम राठी ने बताया कि माहेश्वरी धर्मशाला में 70 गुणा 70 फीट के आकार का खुला चौक है। खुले चौक के कारण धर्मशाला में आयोजित होने वाले आयोजनों में परेशानी होती थी।

भीलवाड़ा के समाजसेवी और भामाशाह गोपाल लाल राठी संदीप हुंडई से समिति के पदाधिकारियों ने 11 दिसम्बर को मिलकर डोम बनाने का आग्रह किया। राठी ने डोम बनाने के लिए स्वीकृति दे दी और उसके लिए आवश्यक सामग्री भी 19 दिसम्बर को सिंगोली पहुंचा दी। शीघ्र ही डोम का कार्य शुरू हो जाएगा।

घनश्याम राठी ने बताया कि जिला माहेश्वरी सभा के कोषाध्यक्ष सुशील मुरौठिया, सुरेश बिड़ला का भी उक्त कार्य में विशेष सहयोग रहा ।

Similar News