सड़क पर चट्टानों का मलबा

Update: 2024-12-21 09:03 GMT

आकोला (रमेश चंद्र डाड) गुरला से मांडलगढ़ बाईपास रास्ता मंगरोप,आमां, जीतयां माफ़ी,बड़लियास, बरुंदनी, सिंगोली , सराणा,फलासिया सड़क मार्ग पर सार्वजनिक निर्माण विभाग की अनदेखी से पक्की सड़क तक गिट्टी,मिट्टी ,मलबा और पत्थर डाल दिए गए है जिससे दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है।

मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड 136 का दो वर्ष पूर्व विस्तारीकरण किया जाकर नवीन स्वरूप दिया गया लेकिन अनेक स्थानों पर लगाए गए दिशा सूचक बोर्ड और निर्देश बोर्ड टूट गए है। कई दिशा सूचक बोर्ड को असामाजिक तत्व उखाड़ कर भी ले जा चुके है।

बरुंदनी बिलोड़ के मध्य बिलोड़ गांव के समीप सड़क के सटाते हुए बड़े बड़े पत्थर ,मलबा और चट्टानों को डाल दिया गया। पक्की सड़क की सफेद पट्टी तक मलबा पड़ा है। चट्टानों से रात्री में कभी भी बड़ा हादसा होगा लेकिन सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इसकी कोई चिन्ता नहीं है।

सड़क मार्ग पर कई विकट मोड़ों पर कंटीले बबूल और झाड़ियां उग गई है। कंटीले बबूलों ने गांवों की दूरी दर्शाने वाले किमी के स्तम्भ और बोर्ड तक ढंक चुके है। सिंगोली से नृसिंह सागर गांव के मध्य कंटीले बबूल पक्की सड़क तक आ रहे है। गांवों में जगह जगह लोगों ने अतिक्रमण कर रखे है। सड़क भी टूटने लगी है। 

Similar News