राज्य स्तरीय साधक सम्मेलन व संकीर्तन यात्रा का आयोजन,शहर मे गुंजा हरि बोल...

Update: 2024-12-22 14:43 GMT

भीलवाड़ा योग वेदांत सेवा समिति, भीलवाड़ा द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय साधक सम्मेलन व संकीर्तन यात्रा का आयोजन भीलवाड़ा के छोटी हरणी स्थित आशारामजी आश्रम में सम्पन्न हुआ।

मिडिया प्रभारी ब्रजेश पारीक ने बताया कि इस आयोजन में सम्पूर्ण राजस्थान के साधकों ने भाग लिया, जिनमें सीकर से 52 कोटा से 130, पाली 145, उदयपुर से 110, चित्तौड़गढ़ से 94, अजमेर से 72, बाड़मेर से 125, जोधपुर से 120, जयपुर 96, सिरोही 115, टोंक 55, निवाई से 32, देवली से 45, श्रीगंगानगर से 14, चुरू से 20, बारा 43, आबूरोड से 47और भीलवाड़ा जिले के 650 साधक शामिल थे। लगभग 25 बसों, रेल व अन्य साधनों से हज़ारों संख्या मे साधक भीलवाड़ा पहुंचे।

भीलवाड़ा शहर विधायक अशोक कोठारी मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे और उन्होंने भी आसाराम बापू जी के द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों का उल्लेख किया एवं प्रार्थना करी की बापूजी जल्दी हमारे बीच में आएंगे और हमें फिर से उनका सत्संग मिलेगा।

सम्मेलन के दौरान, साधकों ने संत श्री आसाराम   बापू की शिक्षाओं को सुना और उनका अनुसरण किया। इसके बाद, दोपहर 3.15 बजे से विशाल संकीर्तन यात्रा निकली, जिसमें साधकों और श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या मे भाग लिया गया।

यात्रा के दौरान साधक नाचते गाते हुए चल रहे थे।इस यात्रा के दौरान, 25 से अधिक स्वागत द्वार बनाए गए थे और कई स्थानों पर पुष्प वर्षा व आरती की गई। सिंधी सेंट्रल पंचायत समिति के द्वारा मिठाई वितरण व पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

 

कीशा पारीक के द्वारा बताया गया कि बापूजी ने हमको तुलसी पूजन दिवस,मातृ पितृ पूजन दिवस बनाने के लिए प्रेरित किया है यह ज्ञान हमको विद्यालय मे भी नही मिलता है वह शिक्षा हमको हमारे गुरुजी देते है।

कोर कमेटी के सदस्य चंद्रशेखर जोशी ने आश्रम की गतिविधियों के बारे में बताया और साधकों को प्रेरित किया।

बृजेश पारीक ने बापूजी को जल्द से जल्द रिहा नहीं करने पर लोकतांत्रिक पद्धति से आंदोलन करने पर अपने विचार व्यक्त किया। अजमेर से पधारे हुए अजमेर आश्रम अध्यक्ष नीटू पारीक ने सु प्रचार ज्यादा से ज्यादा करने पर अपने विचार व्यक्त किया।

रिया फतनानी के द्वारा गुरुदेव लाल टोपी सिर पर व अपने लाल हृदय में धारण कर सबपर अनंत प्रेम व कृपा बरसा रहे पर विचार व्यक्त किए,

कोटा से डॉ.कपिल भोला,जयपुर से नरेंद्र शर्मा,उदयपुर से शंकर तेजवानी

कांकरोली से प्रेम गोड आदि ने अपने विचार व्यक्त किये ओर भीलवाड़ा आश्रम संचालक दिलीप भाई, कैलाश शर्मा भाई के द्वारा आश्रम के कार्यो की सराहना की गई।

योग वेदांत सेवा समिति के अध्यक्ष ओम शर्मा ने सभी पधारे हुए साधको एवं पुलिस प्रशासन,यातायात व्यवस्था व नगर निगम के द्वारा जो सहयोग दिया गया उसके लिये भी धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

इस मौके पर लोकेश फ़तनानी, हमेर सिंह, गौरीशंकर पारीक, गौरीशंकर गोपलान,मनीष कलवानी, विशाल मंगनानी, सुरेश मंगनानी, भगवान नामा, अंकुश कोठारी, निर्मल सोनी, दिलीप नामा, जीतू भाई, कैलाश नुवाल, प्रकाश शर्मा, जितेंद्र वेशनानी, महिला समिति की लता बहन,नेहा फतनानी, सीता बाई, कमला बाई, मुस्कान बहन, गीता देवी, कीर्ति बाला,हरिप्रिया, दिव्या पारीक, आदि उपस्थित रहे।

विशेष झांकी संकीर्तन यात्रा के दौरान 25 दिसंबर तुलसी पूजन की झांकी सजाई गई जो कि एक आकर्षित कर रही थी साथ ही शोभायात्रा के दौरान 200 तुलसी के पौधे भी वितरित किये गए।

Similar News

राष्ट्र सेविका समिति का भीलवाड़ा में पथ संचलन:शहरवासियों ने फूल बरसाकर किया स्वागत, गूंजे देशभक्ति के जयकारे भीलवाड़ा7 घंटे पहले शहर के मुख्य बाजार से गुजरता पथ संचलन। - Dainik Bhaskar शहर के मुख्य बाजार से गुजरता पथ संचलन। भीलवाड़ा में राष्ट्र सेविका समिति की ओर से प्रतिवर्ष की भांति निकलने वाला पथ संचलन आज नगर परिषद ग्राउंड से निकला। बड़ी संख्या में मातृशक्ति ताल और घोष के साथ कदम मिलाते हुए शामिल हुई। दोपहर साढ़े 3 बजे प्रचल की आज्ञा के साथ पथ संचलन चित्रकूट धाम से आरंभ होकर संकटमोचन बालाजी मंदिर, गोल प्याऊ चौराहा, नेताजी सुभाष मार्केट, इंद्रा सर्किल, देहली स्वीट्स, भोपाल क्लब, सूचना केंद्र, बालाजी मार्केट, गोल प्याऊ, रेलवे स्टेशन (अंबेडकर सर्किल), राजेंद्र मार्ग, चाणक्य सर्किल होते हुए पुनः चित्रकूट धाम पहुंचकर संपन्न हुआ।