साँसद जनसुनवाई में हो रहा है आमजन का काम

Update: 2024-12-22 14:49 GMT

भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल ने संसद के शीतकालीन सत्र के समाप्ति के बाद अपने लोकसभा क्षेत्र में आमजन व कार्यकर्ताओं के कामो के त्वरित समाधान के लिए आज भाजपा जिला कार्यालय पर जनसुनवाई की इस दौरान सैकड़ों की संख्या में भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र की आठों विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं व आमजन ने अपनी समस्याओं को साँसद अग्रवाल के समक्ष रखी।।

सांसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल ने आज 6 घंटे तक भाजपा जिला कार्यालय पर बैठकर भीलवाड़ा लोकसभा की आठो विधानसभा से आने वाले कार्यकर्ताओ व आमजन की समस्याओं को सम्बंधित विभाग में फोन कर त्वरित कार्यवाही कर कार्यकर्ताओ व आमजन को राहत प्रदान कर रहे है।। भीलवाड़ा का आमजन व कार्यकर्ता सांसद अग्रवाल की त्वरित कार्यवाही की शैली से प्रभावित है

Similar News

राष्ट्र सेविका समिति का भीलवाड़ा में पथ संचलन:शहरवासियों ने फूल बरसाकर किया स्वागत, गूंजे देशभक्ति के जयकारे भीलवाड़ा7 घंटे पहले शहर के मुख्य बाजार से गुजरता पथ संचलन। - Dainik Bhaskar शहर के मुख्य बाजार से गुजरता पथ संचलन। भीलवाड़ा में राष्ट्र सेविका समिति की ओर से प्रतिवर्ष की भांति निकलने वाला पथ संचलन आज नगर परिषद ग्राउंड से निकला। बड़ी संख्या में मातृशक्ति ताल और घोष के साथ कदम मिलाते हुए शामिल हुई। दोपहर साढ़े 3 बजे प्रचल की आज्ञा के साथ पथ संचलन चित्रकूट धाम से आरंभ होकर संकटमोचन बालाजी मंदिर, गोल प्याऊ चौराहा, नेताजी सुभाष मार्केट, इंद्रा सर्किल, देहली स्वीट्स, भोपाल क्लब, सूचना केंद्र, बालाजी मार्केट, गोल प्याऊ, रेलवे स्टेशन (अंबेडकर सर्किल), राजेंद्र मार्ग, चाणक्य सर्किल होते हुए पुनः चित्रकूट धाम पहुंचकर संपन्न हुआ।