भादू में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर सम्पन्न
By : राजकुमार माली
Update: 2024-12-22 17:34 GMT
भादू ( भेरूलाल गर्ग ) ग्राम पंचायत भादू के द्वारा एक दिवसीय जीबीएच जनरल हॉस्पिटल उदयपुर का निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन हुआ। सरपंच गजरी देवी गुर्जर ने बताया कि शिविर में 200 मरीजों को निःशुल्क चिकित्सा परामर्श दिया गया। ओर 52 मरीजों को निःशुल्क चश्मा वितरण किया। 29 मरीजों को ऑपरेश के लिए उदयपुर रेफर किया। मरीजों की देख रेख के लिए मरीजों के साथ उन के परिजन को भी उदयपुर भेजे गए। इस मौके पर ललित बारेठ, श्री लाल गुर्जर , गोपाल सालवी, भादू के ग्रामीण, उदयपुर से आए हुए डॉक्टर की टीम आदि मौजूद रहे।