चंवलेश्वर पार्श्वनाथ में पार्श्वनाथ दीक्षा कल्याणक महोत्सव व अठ्ठम तेला तप आराधना महोत्सव आज से
भीलवाड़ा । जय चंवलेश्वर पार्श्वनाथ जैन श्वेताम्बर तीर्थ ट्रस्ट की ओर से शाहपुरा जिले की काछोला तहसील के चैनपुरा ग्राम में श्री जैन श्वेताम्बर चंवलेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ पर पाश्र्वनाथ प्रभु का जन्म दीक्षा कल्याणक महोत्सव के अवसर पर अठ्ठम तेला तप आराधना महोत्सव 23 से 27 दिसम्बर तक मनाया जाएगा। इसमें भीलवाड़ा, शाहपुरा समेत प्रदेश के कई जिलों से श्रद्धालु भाग लेंगे।
प्रवक्ता धर्मीचन्द्र बम्ब ने बताया कि पांच दिवसीय कार्यक्रम में पहले दिन 23 दिसम्बर सोमवार को शाम 4.15 बजे अठ्ठम तपस्वियों का उतरपारणा होगा।
24 दिसम्बर मंगलवार को सुबह 9 बजे भगवान का पंचामृत सह अभिषेक, नवअंग पूजन, अंगरचना मुकुट एवं छत्र पिछवाई धारण, प्रभु भक्ति कार्यक्रम होगा। दोपहर 12.39 बजे श्री पार्श्वनाथ पंच कल्याणक पूजा, शाम 4 बजे स्वामी वात्सलय, शाम 6 बजे बोली के माध्यम से मंगल दीपक आरती और रात को अंकित पंचोली एंड पार्टी जहाजपुर एवं निशा हींगड़ भीलवाड़ा भक्ति संध्या में रंग जमाएंगे।
25 दिसम्बर बुधवार को सुबह 7 बजे पहाड़ मंदिर में श्री पार्श्वनाथ जन्म कल्याणक उत्सव, पंचामृत अभिषेक, नवअंग पूजन, अंगरचना मुकुट एवं छत्र कुंडल और पिछवाई धारण, आंगतुक पुजारियों को कोथली दान वितरण किया जाएगा। सुबह 9 बजे शक्रस्तव अभिषेक, सुबह 11 बजे जन्म कल्याणक वरघोड़ा, उजमणी, दोपहर 2 बजे नाकोड़ा पाश्र्व भैरव महापूजन होगा। शाम को कुमारपाल महाराजा की आरती की जाएगी।
26 दिसम्बर गुरुवार को सुबह अठारह अभिषेक, वरझाोड़ा, सत्रह भेदी पूजन सहध्वजारोहण, उवसग्गहंर महापूजन, भक्ति संध्या आदि कार्यक्रम होंगे। दोपहर 2 बजे उवसग्गहरं पार्श्व महापूजन किया जाएगा।
27 दिसम्बर शुक्रवार को सुबह 9 बजे अठ्ठम तपस्वियों का पारणा और मां पदमावती की आराधना की जाएगी।