विद्यार्थी मन लगाकर पढ़ाई और गुरुजनों का करें सम्मान

By :  prem kumar
Update: 2024-12-23 13:09 GMT

 भगवानपुरा  कैलाश शर्मा ) विद्यार्थियों को चाहिए कि वे मन लगाकर पढ़ाई करें साथ ही गुरुजनों का सम्मान करें जिससे वह आगे चलकर अपने लक्ष्य को पूर्ण कर सके विद्यार्थी जीवन में गुरु का महत्वपूर्ण स्थान होता है । उक्त विचार सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सीडीयास के वरिष्ठ अध्यापक अशोक कुमार बिड़ला के सेवानिवृत्ति के अवसर पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय बलाई खेड़ा सीडियास में आयोजित कार्यक्रम में सेवानिवृत होने वाले अध्यापक अशोक कुमार बिड़ला ने व्यक्त किये । उन्होंने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र में गुरु आवश्यक है और गुरु को भगवान से भी बड़ा बताया गया है । कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रधानाध्यापक कैलाश चंद्र शर्मा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय गतिविधियों की जानकारी दी । कार्यक्रम में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हरिपुरा के अध्यापक मुकेश कुमार स्वर्णकार ,राजकीय प्राथमिक विद्यालय धन्ना जी का खेड़ा के प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार जोशी ,राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सज्जनपुरा के अध्यापक हरिशंकर शर्मा ने अपने विचार प्रकट किये । समारोह में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सज्जनपुरा के अध्यापक सुरेश कुमार सर्वा , नारायण लाल कुमावत ' सेवानिवृत होने वाले के परिजनों में राजेंद्र कुमार बिड़ला ,मुकेश कुमार बिड़ला , ओमप्रकाश पोरवाल ,अनिल कुमार जागेटिया ,प्रमिला बिड़ला ,सावित्री जागेटिया , शकुंतला पोरवाल ,सरोज बिड़ला ,सोनाली अजमेरा , विद्यालय की कुक कम हेल्पर सोनी देवी मेघवंशी समेत कई उपस्थित थे।अंत में अध्यापिका सीमा जयसवाल ने सभी का आभार प्रकट किया ।

Similar News