जयकार समाज के बारेठ अध्यक्ष और बराला महासचिव बने

By :  prem kumar
Update: 2024-12-23 13:12 GMT

 भीलवाड़ा BHN अखिल राजस्थान जयकार समाज विकास संस्था भीलवाड़ा के डा: दुर्गालाल बारेठ सर्व सहमति से अध्यक्ष चुने गए भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष लादूलाल भांड ने बताया कि उदयपुर में, प्रदेश भर आए समाज जनों द्वारा अखिल राजस्थान जयकार समाज विकास संस्था का चुनाव सभा अध्यक्ष भेरूलाल खरलेवा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जिसमें अध्यक्ष बारेठ व महासचिव के लिए राजेंद्र कुमार बराला कोषाध्यक्ष दुर्गालाल चौधरी को बनाया गयायुवाप्रदेश अध्यक्ष परशराम पोरवाड़ का एक वर्ष का कार्यकाल बढ़ाया गयाआयोजित चुनाव कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजनों एवं लगभग दस जिलों की जिला अध्यक्ष, मंत्रीयों ने भाग लिया

उदयपुर जिला अध्यक्ष प्यारेलाल पदव ने आये हुए अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया, पूर्व अध्यक्ष भैरूलाल चारण,राजेश मछवाल,रामनिवास गेगावत, हरिप्रसाद गरसोडा़, सुगनचंद सिओल, बाबूलाल गोरर, राजू लाल झूटक, बद्रीलाल सगदार, बंसीलाल रेवल, प्रहलाद खरलवा, शंकरलाल चौधरी, भेरूलाल लखावत, भेरूलाल रेवल, जगदीश प्रसाद डोगा, यशवंत कुमार चारण, कैलाश कुमार बागड़वा, परशराम गोगया, शोभालाल बराला, सत्यनारायण चारण, देवीलाल बिहारीका, मंगलाराम सांखला, मोतीराम डांगावास, गणपत लाल गोड, मुकेश कुमार हाथीका, मुकेश चारण आदि ने अपने विचार रखें बैठक में सर्व सहमति से प्रस्ताव पर किया की 2024 का प्रतिभा सम्मान समारोह चित्तौड़गढ़ जिले की आवरी माता धार्मिक स्थल पर होगा

Similar News