यूनेस्को ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिवर
भीलवाड़ा 23 दिसम्बर। जिला यूनेस्को एसोसिएशन व डॉ. बी.लाल लैब के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिवर का आयोजन नगर निगम परिसर में आयोजित किया गया।
जिला यूनेस्को एसोसिएशन की प्रवक्ता मधु लोढा ने बताया कि निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का शुभारंभ नगर निगम के महापौर राकेश पाठक, स्टेट फेडरेशन ऑफ यूनेस्को एसोसिएशन इन राजस्थान के प्रदेश संयोजक गोपाल लाल माली व जिला यूनेस्को एसोसिएशन के अध्यक्ष चेतन मानसिंहका ने स्वयं जांच करा कर शिविर का शुभारंभ कराया। शिविर में 200 से भी अधिक लोगों की बीपी, शुगर, वजन सहित अन्य जांचे कर लोगों को परामर्श के साथ ही निःशुल्क दवाईयां भी दी गई। निःशुल्क जांच शिविर को लेकर लोगों में उत्साह का महौल बना रहा। वहीं जांच शिविर में डॉ. बी. लाल लैब के महेश शर्मा, कुलदीप तिवारी, राकेश तिवारी ने अपनी सेवायें दी।
इस अवसर पर जिला यूनेस्को एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ललित अग्रवाल, संगठन सचिव कमलेश जाजू, उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा सुराणा, सह कोषाध्यक्ष हरनारायण माली, निदेशक विजय कोठारी व शंकर लाल गोयल, अपना संस्थान के प्रदेश सचिव विनोद मेलाना, साधना मेलाना, संजय औदिच्य, अरूणा पोखरणा, अनिल कोठारी, विजय पोखरणा सहित यूनेस्को के सभी सदस्य उपस्थित थे।