मांडल माहेश्वरी सेवा समिति भीलवाड़ा का स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित

By :  vijay
Update: 2024-12-23 13:26 GMT



भीलवाड़ा। मांडल माहेश्वरी सेवा समिति भीलवाड़ा का स्नेह मिलन अध्यक्ष सुरेश चन्द्र बिडला व सचिव राजकुमार मून्दडा के नेतृत्व मे काशीपुरी वकील कॉलोनी माहेश्वरी भवन में आयोजित किया गया। जिसमे सभी सदस्यों ने सपरिवार सहित भाग लिया। इससे पुर्व समिति द्वारा सेवा कार्य के प्रकल्पों के तहत आज ही कायन हाउस भीलवाड़ा में एक पिकअप गाड़ी हरे चारे का वितरण किया गया है। साथ ही स्नेहमिलन के दौरान समिति द्वारा सेवा कार्य के तहत 4 से 6 बजे निःशुल्क बीपी, शुगर व जांच शिविर भी आयोजित किया गया। अध्यक्ष सुरेश चन्द्र बिडला ने बताया कि बी लाल लेब के द्वारा बी पी शुगर की जाँच में क़रीब 85 सदस्यों की जाँच की गई थी। सायंकाल पर परिवार सहित सभी का स्नेहमिलन व स्नेह भोज का कार्यक्रम आनंद पूर्वक सम्पन्न हुआ। सेवा समिति के संरक्षक नारायण लढ़ा व सत्यनारायण चौधरी के व अध्यक्ष सुरेश बिडला के सानिध्य मे भीलवाड़ा ज़िला माहेश्वरी सभा के पदाधिकारियों व नगर क्षेत्रीय सभा के अध्यक्ष व सचिव का भी आतिथ्य मिला। आयोजन मे समिति के राजेंद्र प्रसाद बिडला, रमेशचन्द्र काबरा, रोशन लाल तोतला, सुशील कुमार बिडला, कृष्णगोपाल पटवारी, श्याम सुंदर बिडला, कमलेश जाजू, अतुल बिडला, रमेश बिडला, सुशील बिडला, सहित कई सदस्यों का सहयोग रहा। सभी पधारे अतिथियों ने माडंल माहेश्वरी सेवा समिति भीलवाड़ा के किए जा रहे कार्य का भूरपुर प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएँ दी। अंत में अध्यक्ष सुरेश चन्द्र बिडला ने सभी का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया।

Similar News