निर्धन व जरूरतमंदो को कम्बल वितरित की
By : vijay
Update: 2024-12-27 12:57 GMT
भीलवाड़ा - शहर के हेड पोस्ट ऑफिस के सामने स्थित मशहूर दरगाह हज़रत रोशन अली शाह उर्फ नीम वाले बाबा की दरगाह पर 27 दिसंबर 2024 को दरगाह कमेटी की तरफ से इस भयंकर सर्दी को देखते हुए करीब 25 लोगों में गरम कम्बल वितरण की गई।
ये दरगाह हर मजहब के लिए आस्था का केंद्र हैं, हर रोज सभी धर्माे के लोग यहां चादर, फूल पेश कर मुरादे मांगते हैं। यहां हर गुरुवार को बड़ी तादात में जायरीन आते हे तथा दरगाह कमेटी हर गुरुवार को आने वाले जायरीनों के लिए लंगर का भी इंतेज़ाम करती हैं।
यहां हर साल दो दिवसीय उर्स का भी आयोजन होता हैं। जिसमें हजारों लोग शिरकत करते हैं, दरगाह की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने भी पुख्ता इंतेज़ाम कर रखे हे जो काफी सराहनीय हैं। दरगाह कमेटी ने इस तरह की समाज सेवा करते रहने का संकल्प भी लिया हैं।