डाक पार्सल की गाड़ी व बाइक में टक्कर, बाइक सवार घायल

By :  vijay
Update: 2024-12-27 13:03 GMT

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे के कोटड़ी चौराहे के पास डाक पार्सल की गाड़ी व बाइक में टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार युवक घायल हो गया, घायल युवक को निजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया । सूचना पर सवाईपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस ने बताया कि बीगोद से भीलवाड़ा की तरफ जा रही डाक पार्सल की गाड़ी व बाइक में टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार मनीष पिता शंकरलाल जाट निवासी बलिया खेड़ा ( रेडवास ) घायल हो गया, घायल युवक को ग्रामीणों ने निजी वाहन की मदद से जिला मुख्यालय के निजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, जहां युवक का उपचार जारी है । वही टक्कर इतनी जबरदस्ती की बाइक का अगला हिस्सा बुरी तरह से चकनाचूर हो गया, वही गाड़ी का भी एक टायर फट गया । सूचना पर पहुंची सवाईपुर चौकी पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को पुलिस चौकी लाकर खड़ा करवाया, मौके पर ग्रामीणों व राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई ।।

Similar News