भीलवाड़ा को फूलों का हब बनाने का प्रयास
भीलवाड़ा (राजकुमार माली) । अपना संस्थान का प्रयास है कि जल्दी ही भीलवाड़ा को कोलकत्ता और पुणे की तरह फूलों वाला शहर के रूप में विकसित किया जाये जिससे पर्यावरण भी सुधर सके।
अपना संस्थान की पत्रकार वार्ता के बाद प्रियंका सोमाणी ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि आज देश भर में कोलकत्ता और पुणै से विभिन्न समारोह और मौकों पर फूल मंगवाये जाते है। अपना संस्थान का प्रयास है कि एक दूसरे को जोड़कर भीलवाड़ा को फूलों का हब बनाया जाये और इस प्रयास के तहत संस्था ने लोगों को जोडऩे का काम शुरू किया है और हर माह कोई न कोई कार्यक्रम करने पर विचार कर रहा है। उन्होंने बताया कि भीलवाड़ा में संस्था के 198 सदस्य है। इनमें से अधिकांश अपने घरों मेें ही फूलों को विकसित करने का काम कर रहे है। भीलवाड़ा में लगने वाले मेले में भी इन सदस्यों द्वारा तैयार किये गये फूल पौधे प्रदर्शित किये जायेंगे।
इस दौरान गुरलां के रहने वाले चन्द्रवीर सिंह द्वारा पर्यावरण के प्रति समर्पित होने का उदाहरण पेश करते हुए कहा कि उन्होंने अपने यहां गमलों में छोटे से लेकर बड़े पेड़ पौधे लगाए हुए है। इस मेले में भी एक टब में बड़ का पेड़ उगाया हुआ देखा जाएगा जो लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनेगा।