हमीरगढ़ में भगवान द्वारकाधीश को लगाया पकौड़े का भोग
By : राजकुमार माली
Update: 2025-01-05 03:14 GMT
भीलवाड़ा(राजाराम वैष्णव) भगवान के प्रति नगरपालिका हमीरगढ क्षेत्र के श्रद्धालुओं की अलग ही आस्था देखने को मिलती है, पौष का महीना शुरू होते ही भगवान द्वारकाधीश के लिए पकौडे का भोग लगाया गया। द्वारकाधीश सुंदरकांड मण्डल के सदस्यों ने बताया कि पालिका क्षेत्र के सदर बाजार स्थित द्वारकाधीश मन्दिर में शनिवार को सर्दी के मौसम को देखते हुए भगवान द्वारकाधीश को पकौड़े का भोग लगाया गया और इसके बाद भक्तों के लिए इन्हीं को प्रसाद के रूप में वितरण किया गया। इस दौरान द्वारकाधीश सुंदरकांड मण्डल के सभी सदस्य व भक्तगण मौजूद रहे।