बजरी से भरे अज्ञात वाहन ने सड़क पर बैठी गाय को कुचला, हुई मौत, ग्रामीणों में आक्रोश
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2025-01-20 10:50 GMT
गेंदलिया। गेंदलिया क्षेत्र के निकटवर्ती आमा ग्राम पंचायत के मनकड़ी गांव में रात्रि में बजरी से भरे अज्ञात वाहन ने कुचलकर मौत के घाट उतार दिया गया। सुबह जब ग्रामीणों को भनक लगते ही लोगों में आक्रोश पैदा हो गया । मनकडी गांव के ग्रामीणों के अनुसार बनास नदी से ट्रैक्टर, स्टॉकों से डंपर में ओवरलोड बजरी भरकर तेज रफ्तार में सैकड़ों वाहन धड़ल्ले निकलते हैं जिससे हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता हे आए दिन बजरी के वाहन मूूक बधिर पशुओं को कुचलकर मौत के घाट उतार रहे हैं ऐसा ही नज़ारा गांव में देखने को मिला है जहां बीती रात्रि में बजरी से भरे वाहन ने गो माता के मुंह को कुचला जिससे गाय की मौके पर ही मौत हो गई।