श्री जगद्गुरु रामानंदाचार्य की मूर्ति स्थापना व शोभायात्रा कल, रूद्र यज्ञ की आहुतियां लगाई

By :  vijay
Update: 2025-01-20 11:10 GMT

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- श्री जगद्गुरु रामानंदाचार्य जी महाराज के 725 वें जन्मोत्सव के उपलक्ष पर वैष्णव बैरागी समाज के द्वारा श्री रामानंदाचार्य जी महाराज की मूर्ति स्थापना व भव्य शोभायात्रा कल 21 जनवरी को निकाली जाएगी, मूर्ति की स्थापना रोडवेज बस के पास सिद्ध बली हनुमान जी मंदिर देवादास जी की बगीची में कल मंगलवार सुबह होगी, तीन दिवसीय कार्यक्रम में दूसरे दिन रुद्र यज्ञ की आहुतियां लगाई गई, साथ ही मूर्ति का अन्नाधिवास, फलाधिवास किया गया । वैष्णव बैरागी सेवा संस्थान भीलवाड़ा अध्यक्ष लादू लाल लुहारिया ने बताया कि वैष्णव बैरागी समाज के द्वारा श्री जगतगुरु रामानंदाचार्य महाराज की जन्मोत्सव कल मंगलवार 21 जनवरी को मनाई जाएगी, जिस दौरान देवादास जी की बगीची, सिद्धबली हनुमान जी महाराज मंदिर में श्री रामानंदाचार्य जी की मूर्ति की स्थापना की जाएगी तथा भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, वही रविवार से शुरू हुए तीन दिवसीय कार्यक्रम में दूसरे दिन सोमवार को पंडित गौरी शंकर शास्त्री दूधाधारी गोपाल मंदिर ने पूजा अर्चना कर देवी देवताओं का आह्वान कर स्थापना की, तथा 13 जोड़ों के द्वारा हवन कुंड में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रुद्र यज्ञ की 2100 लगे आहुतियां लगाई, वही रामानंदाचार्य जी की मूर्ति का अन्नाधिवास, फलाधिवास, घ्रताधिवास, शर्कराधिवास, तडुलाधिवास किया गया, वही मूर्ति का जलाभिषेक किया गया । कल मंगलवार 21 ज को प्रातः 5:15 बजे मूर्ति की रामानंदाचार्य जी महाराज की स्थापना होगी । इसके बाद प्रातः 9:15 बजे भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो दूदाधारी गोपाल मंदिर से प्रारंभ होकर सांगानेरी गेट, श्री गेस्ट हाउस, महाराणा टॉकीज, सूचना केंद्र, गोल प्याऊ चौराहा, रेलवे स्टेशन, कलेक्ट्री चौराहा, परशुराम सर्किल, गणेश मंदिर रोडवेज बस स्टैंड, गायत्री शक्तिपीठ मंदिर होते हुए सिद्धबली हनुमान जी मंदिर में पहुंचेगी । जहां दोपहर 2:15 बजे महा आरती होगी, इसके बाद दोपहर 2:30 बजे को संतों का प्रवचन होगा । फिर प्रसादी का भोग लगाकर प्रसादी वितरण की जायेगी ।।

Similar News