राजस्थान मरू उड़ान ब्लॉक स्तरीय संवाद कार्यशाला संपन्न

Update: 2025-01-20 12:36 GMT

भीलवाडा। जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग द्वारा पंचायत समिति सभागार, माण्डल में सोमवार को राजस्थान मरू उड़ान ब्लॉक स्तरीय संवाद कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता बाल विकास परियोजना अधिकारी कल्पना मालव ने की।

कार्यशाला में महिलाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने और क्षेत्र में जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान डॉ. मोना नागर ने स्तन कैंसर और सर्वाइकल कैंसर के लक्षण, कारण और रोकथाम के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं को स्तन कैंसर की पहचान के लिए ब्रेस्ट सेल्फ-एग्जामिनेशन, मेमोग्राम और बायोप्सी कराने की सलाह दी, साथ ही सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए महिलाओं के लिए उपलब्ध वैक्सीन के बारे में जानकारी दी।

इस दौरान गंगा दाधीच पन्नाधाय सुरक्षा व सम्मान केंद्र ने महिलाओं को मानसिक स्वास्थ्य, कालीबाई भील उड़ान योजना, मासिक धर्म स्वच्छता, वन स्टॉप सेंटर (सखी), लाडो प्रोत्साहन योजना आदि के बारे में जानकारी दी। वहीं, राजीविका के चंद्रशेखर ओझा ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने और सरकारी योजनाओं के माध्यम से सशक्त होने के लिए प्रेरित किया।

रूडसेट से दिनेश तोमर ने महिलाओं को व्यावसायिक कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी, साथ ही महिला पर्यवेक्षक नीरज सिंह ने महिला बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में कुल 70 महिलाएं उपस्थित रहीं। महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र की सामाजिक परामर्शदाता रंजना पुरोहित ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यशाला का समापन किया।

Similar News