फलोदी में निकली कलश व कावड़ यात्रा

Update: 2025-01-20 16:56 GMT

बडलियास ।-निकटवर्ती भीलवाड़ा चित्तौड़ जिला सीमांत स्थित फलोदी ग्राम में श्री चारभुजा नाथ मंदिर चौक में आयोजित पांच दिवसीय श्री शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तीसरे दिन प्रातः 8:00 बजे 100 जल कलश यात्रा व 50 कावड़ यात्रा श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से प्रारंभ होकर यज्ञस्थल पर संपन्न हुई। मोहन लाल पांडिया ने बताया कि जल कलश यात्रा व कावड़ यात्रा पूरे गांव में बड़े धूमधाम से निकाली गई। तत्पश्चात यज्ञाचार्य पंडित विमलेश पुरोहित द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ यज्ञ का शुभारंभ किया गया।

नानी बाई के मायरे को लेकर नरसिंह जी को भेजा निमंत्रण

बडलियास-दोपहर 12:00 व्यास पीठ पर विराजित विद्वान पंडित पुष्पेंद्र भाई ओझा ने नानी बाई की पुत्री के विवाह में मायरा भरने हेतु नरसिंह जी को निमंत्रण भेजा गया जिसमें विशाल सामग्री के बारे में प्रवचन के माध्यम से बताया गया। ग्रामवासी छोटू सिंह सोलंकी ने बताया कि कावड़ यात्रा यज्ञ एव मायरा कार्यक्रम में ग्राम वासी बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं। 21 जनवरी को प्रातः 7:00 बजे यज्ञ एवं दोपहर 12:00 बजे मायरा तथा सांय 4:00 बजे पुनः यज्ञ प्रारंभ होगा।

Tags:    

Similar News