डामरीकरण के कार्य में लापरवाही का आरोप , जीएसएस अध्यक्ष ने की उच्च अधिकारियों को शिकायत

By :  vijay
Update: 2025-01-20 14:29 GMT

शक्करगढ़ बाकरा गांव से खेरुना सड़क पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के ठेकेदार ने तीन महीने पहले पुरानी सड़क को खोदकर कार्य अधूरा ही छोड़ दिया था आए दिन राहगीर एवम ग्रामीणों की शिकायत के बाद डामरीकरण का कार्य शुरू किया जिसमे भी लीपा पोती की जा रही जीएसएस अध्यक्ष रामकुवार मीना ने ठेकेदार एवम विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि स कई जगह पुरानी सड़क को नही हटाया गया साथ ही कई दिनों बाद भी डामरीकरण किया जा रहा जिसमे भी अधिकारियों की मॉनिटरिंग नही होने से ठेकदार लीपा पोती कर रहा सड़क को चौड़ा एवम मोटी दिखाने को लेकर केवल सड़क की दोनो साइडो में गिट्टी डाली जा रही जबकि सड़क के मध्य में डामरीकरण सही नही हो रहा हे मीना ने विभाग के अधिकारियों एवम कर्मचारियों से मांग की जिसमे बताया कि यह सड़क कई सालो बाद बन रही हे अगर ऐसे ही काम किया तो एक माह भी नही चलेगी

Similar News