डामरीकरण के कार्य में लापरवाही का आरोप , जीएसएस अध्यक्ष ने की उच्च अधिकारियों को शिकायत
शक्करगढ़ बाकरा गांव से खेरुना सड़क पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के ठेकेदार ने तीन महीने पहले पुरानी सड़क को खोदकर कार्य अधूरा ही छोड़ दिया था आए दिन राहगीर एवम ग्रामीणों की शिकायत के बाद डामरीकरण का कार्य शुरू किया जिसमे भी लीपा पोती की जा रही जीएसएस अध्यक्ष रामकुवार मीना ने ठेकेदार एवम विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि स कई जगह पुरानी सड़क को नही हटाया गया साथ ही कई दिनों बाद भी डामरीकरण किया जा रहा जिसमे भी अधिकारियों की मॉनिटरिंग नही होने से ठेकदार लीपा पोती कर रहा सड़क को चौड़ा एवम मोटी दिखाने को लेकर केवल सड़क की दोनो साइडो में गिट्टी डाली जा रही जबकि सड़क के मध्य में डामरीकरण सही नही हो रहा हे मीना ने विभाग के अधिकारियों एवम कर्मचारियों से मांग की जिसमे बताया कि यह सड़क कई सालो बाद बन रही हे अगर ऐसे ही काम किया तो एक माह भी नही चलेगी