शिक्षा मंत्री ने लिया संज्ञान जांच टीम पहुंची स्कूल ग्रामीणों का जोरदार विरोध प्रदर्शन पूरा स्टाफ बदलने की मांग

By :  vijay
Update: 2025-01-20 13:31 GMT

गंगरार शिक्षा के मंदिर में शिक्षिका के साथ संस्था प्रधान ने रंगरेलियां बनाने का वीडियो वायरल होने व समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित होने के बाद रंगरेलियां का समाचार व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम व ट्विटर पर लाखों लोगों द्वारा देखकर कई प्रकार की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इसी के चलते राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने उक्त अश्लील वीडियो कांड के संज्ञान लेकर शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को घटना की आति शीघ्र जांच करने के निर्देश दिए। जिस पर संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा विभाग उदयपुर रंजन कोठारी अजोलिया का खेड़ा स्थित पंचायत के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सालेरा में अपने पूरे लॉज में के साथ पहुंची। जांच अधिकारीयों के विद्यालय में पहुंचने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते सैकड़ो की संख्या में पुरुष महिला एवं बच्चे विद्यालय के छात्र-छात्राएं विद्यालय के मुख्य द्वार पर पहुंचकर जोरदार नारेबाजी करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग करने लगे। माहौल को गमता देख अधिकारियों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर वृत्त अधिकारी प्रभु लाल कुमावत थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद दाधीच मय जाप्ता सालेरा विद्यालय में पहुंचे और लोगों को समझाइए करते हुए शांत कर जांच में सहयोग करने की अपील की, शिक्षा विभाग के डायरेक्टर रंजन त्रिपाठी ने विद्यालय में कार्यरत समस्त स्टाफ से घटना की पूरी जानकारी लेते हुए सभी के बयान लिखित में देने को कहा जिस पर स्टाफ ने अपने-अपने बयान लिखित में प्रस्तुत किये। इधर ग्रामीण बाहर मुख्य द्वार पर खड़े रहकर नारेबाजी करते हुए बंद कमरे से बाहर आकर सभी के सामने जांच करने की मांग पर अड़ गए। अजोलिया खेड़ा के सरपंच जगदीश जाट के आने के बाद ग्रामीणों का एक दल डायरेक्टर रंजन त्रिपाठी से बैठक कर चर्चा कर अपनी बात रखते हुए कहा कि संस्था प्रधान अरविंद व्यास व शिक्षिका के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए दोनों को नौकरी से बर्खास्त करने के साथ ही पूरे स्टाफ को अन्यत्र लगाने की बात की साथ ही दोनों शिक्षको का मुख्यालय जिले से बाहर किए जाने की भी मांग की,देर वार्ता के बाद मामले को शांत करवाया गया गौर तलब है कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सालेरा में संस्था प्रधान अरविंद व्यास वह एक शिक्षिका द्वारा विद्यालय समय में सारी हदें पार करते हुए स्कूल के ही ऑफिस में रंगरेलियां मनाते हुए कैमरे में कैद हो गए थे। इससे नाराज होकर अभिभावकों एवं ग्रामीणों ने शनिवार को एकत्रित होकर स्थानीय थाना प्रभारी और उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए दोनों ही अध्यापक अध्यापिका को तुरंत प्रभाव से नौकरी से निलंबित करने की मांग की गई थी। जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र शर्मा ने तुरंत कार्यवाही करते हुए दोनों को निलंबित करते हुए संस्था प्रधान अरविंद व्यास को राशमी व शिक्षिका को बेगूं मुख्यालय दिया गया था। अभिभावकों का आरोप था कि विद्यालय के ऑफिस में संस्था प्रधान अरविंद व्यास शिक्षिका के साथ काफी समय से अश्लील गतिविधियों करता आ रहा है। जिसकी जानकारी एसएमसी के सदस्यों व अभिभावकों को लगी तो सबूत एकत्रित करने के लिए ऑफिस में एक गुप्त कैमरा लगा गया। जिसमें यह घटनाक्रम कैद हो गया। कार्यवाही के दौरान संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा उदयपुर रंजना त्रिपाठी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद दशहरा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कल्पना शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा राजेंद्र शर्मा, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेश चंद्र व्यास,सरपंच जगदीश जाट उपस्थित थे। इधर ज्वाइन डायरेक्टर के निर्देश पर विद्यालय के ऑफिस में अश्लील हरकत करने पर संस्था प्रधान अरविंद व्यास व शिक्षिका के विरुद्ध थाने में शिकायत दर्ज करवाई। जिस पर धारा 296 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले की जांच कर जांच रिपोर्ट निदेशक बीकानेर आशीष मोदी को आज ही भिजवाने के निर्देश मिले थे।

Similar News