जायदाद पर निर्माण कराने पर हाथ-पैर तोडऩे की दी धमकी, जातिगत शब्दों से किया अपमानित

By :  prem kumar
Update: 2025-01-21 14:44 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। उदलियास माफी गांव के एक व्यक्ति ने आधा दर्जन लोगों पर हाथ-पैर तोडऩे और जायादाद पर कब्जा करने की धमकी देने व जातिगत अपमानित करने के आरोप में बड़लियास थाने में केस दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार, उदलियास माफी गांव के रामदयाल पुत्र जौधा रैगर ने अदालत के इस्तगासे से रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी पुश्तैनी जायदाद आमां में स्थित है। उसके पड़ौस पूर्व में आम सडक़, पश्चिम में आम रास्ता , उत्तर में कल्याण औश्र दक्षित में गौरीशंकर का मकान है। उक्त जायदाद का बटवारा हो चुका है। 20 गुना 60 का भूखंड परिवादी व उसकी बहन चांदी उर्फ चांदू द्वारा दुर्गालाल पुरोहित को बैच दिया है। दुर्गालाल की मृत्यु के बाद उनके पुत्र अधिवक्ता बालकृष्ण पुरोहित काबिज है। बाकी 20 गुना 60 परिवादी व उसकी बहन अनोपी का है। बालकृष्ण अधिकतर भीलवाड़ा रहते हैं, जिससे उसकी हिस्से का भी परिवादी ही सार-संभाल करता है। परिवादी अपनी जायदाद पर निर्माण करवाना चाहता है, लेकिन आरोपित भैंरूलाल पुत्र मांगीलाल सैनी, मुरली उर्फ दिनेश पुत्र भैंरूलाल सैनी, लेहरी पत्नी भैंरूलाल सैन, गोविंद पुत्र रामपाल सैन, लाड पत्नी रामपाल सैन परिवादी की उक्त जायदाद हड़पना चाहते हैं, इसलिये वे आये दिन जातिगत गालियां देते हैं। वे, जायदाद से बाहर निकलने व हाथ-पैर तोडऩे की धमकियां देते हैं। निर्माण नहीं करने की भी धमकी देते हैं। 12 दिसंबर 24 को भी इन लोगों ने परिवादी की जायदाद पर कब्जा करने की नीयत से गाली-गलौच की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  

Similar News