मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ली जिला स्तरीय अधिकारियों की वर्चुअल बैठक, योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

Update: 2025-01-21 17:39 GMT

भीलवाड़ा , । मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समस्त जिला कलेक्टरों के साथ वर्चुअल बैठक कर विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक के दौरान जिला कलेक्टर नमित मेहता ने जिले में चल रही योजनाओं की जानकारी दी और बताया कि मुख्यमंत्री व राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप सभी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है।

बैठक में मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा ने योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन व प्रभावी कार्ययोजना को लेकर दिशा-निर्देश भी दिए गए।जिला स्तर से बैठक में पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) ओमप्रकाश मेहरा, एडीएम सिटी प्रतिभा देवटिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Similar News