हनुमान जी का किसान वेश में विशेष श्रृंगार किया
By : vijay
Update: 2025-01-21 14:27 GMT
बडलियास | कस्बे में स्थित मेवाड़ के प्रसिद्ध धाम चंवरा का हनुमान जी के यहां पुजारी प्रहलाद वैष्णव द्वारा हनुमान जी का किसान वेश में विशेष श्रृंगार किया गया। भगवान के इस रूप को भक्तों ने खूब निहारा तथा फोटो व सेल्फी ली।