जल विभाग एवं ठेकेदार की लापरवाही से भगवानपुरा के वाशींदों को 6 दिनों से नहीं मिला पानी

By :  vijay
Update: 2025-01-21 14:22 GMT

भगवानपुरा   ( कैलाश शर्मा ) जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की अनदेखी एवं संबंधित विभाग के ठेकेदार की लापरवाही के कारण भगवानपुरा के वाशींदों को पिछले 6 दिन से पेयजल आपूर्ति नसीब नहीं हो पा रही है । प्राप्त जानकारी के अनुसार भगवानपुरा में पेयजल आपूर्ति हेतु ठेकेदार ने भवानी सिंह राठोड़ .को पेयजल आपूर्ति करने के लिए ठेके पर रख रखाहै जिसे पिछले 6 माह से मानदेय का भुगतान नहीं होने से उन्होंने मजबूरन पेयजल सप्लाई करना बंद कर दिया है इसी कारण ग्रामीणों को 6 दिन से नलों में पानी नसीब नहीं हो रहा है।ठेकेदार के कार्मिक भवानी सिंह ने बताया कि इस बारे में संबंधित अधिकारियों एवं ठेकेदार को बता दिया है लेकिन लगता है किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता है जबकि ग्रामीण पेयजल आपूर्ति नहीं होने से परेशान हो रहे हैं आमजन की परेशानी से अधिकारी और ठेकेदार स्वयं वाकिफ होने के बावजूद भी ध्यान नहीं दे रहे हैं ।ग्रामीणों ने अधिकारियों से ठेकेदार के इस व्यक्ति को तुरंत मजदूरी दिलवाकर पेयजल आपूर्ति नियमित बहाल करने की मांग की है । समय पर पेयजल आपूर्ति नहीं होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है ।

Similar News