बसंतोत्सव" के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय "सरस्वती पूजा महोत्सव कल से
भीलवाड़ा,मैथिल सेवा संस्थान द्वारा पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी बसंतोत्सव पर आयोजित होने वाली दो दिवसीय शुद्ध सनातनी पद्धति से ज्ञान, बुद्धि, ऊर्जा की संचार करने वाली मां सरस्वती पूजा महोत्सव 3 एवं 4 फरवरी को महादेवी पार्क, आई सेक्टर, साउथ ब्लॉक, मयूर स्कूल के सामने, बापूनगर में आयोजित की जा रही है!
पूजा के प्रथम दिवस प्रातः 9 बजे माता सरस्वती प्रतिमा के समक्ष घट स्थापना के साथ शुद्ध सनातनी पद्धति से पूजा प्रारंभ होगा.! पूजा उपरांत दोपहर में कुमारी कन्याओं को भोजन करवाया जाएगा, सायंकाल 4 बजे से समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों खिलाड़ियों और अन्य क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने वाले को सम्मान समारोह किया जाएगा !
सम्मान समारोह उपरांत महाआरती होगा तथा रात्री में संगीतमय सुंदरकांड पाठ एवं भजन का आयोजन किया जाएगा !
प्रतिभा सम्मान समारोह जिंदल शॉ लिमिटेड के एच आर हेड श्री एस. बी. सिन्हा, बैंक ऑफ बड़ौदा के डी.जी.एम, रीजनल हैड श्री सुनील झा, मुख्य प्रबंधक श्री राजीव झा, मुख्य प्रबंधक श्री प्रसन्ना झा, तथा पूर्व व्याख्याता श्रीमती तारा झा के सानिध्य में आयोजित किया जाएगा!