NEET/JEE की निशुल्क तैयारी के लिए फॉर्म भरना प्रारंभ

Update: 2025-02-02 14:14 GMT

 भीलवाड़ा (भेरूलाल गर्ग ) भजनलाल शर्मा ने मेधावी विद्यार्थियों के लिए एक बड़ी सौगात दी है। अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत लक्ष्य इंस्टिट्यूट भीलवाड़ा में NEET और JEE परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया 1 फरवरी 2025 से शुरू की गई है। लक्ष्य इंस्टिट्यूट के संस्थान प्रमुख कोमल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत विद्यार्थियों को दो वर्षों तक निशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी। साथ ही उन्हें ₹80,000 की हॉस्टल छात्रवृत्ति भी दी जाएगी। शर्मा ने बताया कि आवेदन के लिए कम समय दिया गया है। इस योजना का लाभ लेने के लिए मेधावी छात्र और छात्राएं यथाशीघ्र लक्ष्य इंस्टिट्यूट भीलवाड़ा में आकर आवेदन कर सकते हैं।योग्यता: कक्षा 11वीं, 12वीं में अध्ययनरत या 12वीं पास साइंस के विद्यार्थी इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म भरने का समय प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा। फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज: आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र (एस सी, एस टी, ओबीसी, MIN, ई डब्लू एस ), मूल निवास प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटो,10वीं की अंक तालिका, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर, आय प्रमाण पत्र, बैंक डायरी आदि

Similar News