नगर निगम भीलवाड़ा द्वारा आयोजित खेलो कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को
By : राजकुमार माली
Update: 2025-02-02 16:55 GMT
भीलवाड़ा नगर निगम भीलवाड़ा द्वारा शहर में आयोजित की जा रही खेलो कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ 03 फरवरी सोमवार को शाम 4:30 बजे किया जाएगा, खेलो कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं महापौर राकेश पाठक द्वारा किया जाएगा, विभिन्न टीमो में मैच हेतु रविवार को ड्रोज निकाले गए ,खेलो कबड्डी प्रतियोगिता 3 फरवरी 2025 से 9 फरवरी 2025 के मध्य चित्रकूट धाम नगर निगम भीलवाड़ा में आयोजित की जाएगी जिसमें शहर के 70 वार्डो की टीम भाग लेगी, प्रतियोगिता में लगभग 1100 खिलाड़ी भागीदारी निभाएंगे। प्रतियोगिता के फाइनल मैच में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को ₹100000 की इनामी राशि एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 51000 की इनामी राशि प्रदान की जाएगी।