मन लगाकर करे मेहनत मिलेगी निश्चित सफलता- अध्यापक रामदेव गुर्जर
आसींद मंजूर आसींद _बदनोर उपखण्ड के संग्रामगढ़ पंचायत मुख्यालय के रघुनाथगढ़ के चारभुजा लाइब्रेरी में रविवार को बसंत पंचमी मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के दीप प्रज्वलित करके की गई। इसके पश्चात सरस्वती वंदना की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यापक रामदेव गुर्जर ने बसंत पंचमी के बारे में बताते हुए कहा विद्यार्थी को पांच नियम का पालन करना चाहिए और मन लगाकर मेहनत करे जिससे निश्चित ही सफलता प्राप्त कर सके। नव चयनित अध्यापक सुभाष गुर्जर ने प्रतियोगिता परीक्षा में सलेक्शन होने के ग़ुर बताये और किस तरह हासिल कर सके आदि की जानकारी दी लाइब्रेरी के अध्ययनरत छात्रों ने आये हुए अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया।
इस दौरान चारभुजा लाइब्रेरी के प्रतियोगी छात्र मनसोभ गुर्जर, चेतन गुर्जर, गोविन्द गुर्जर, ममता गुर्जर, सीमा गुर्जर, सुनीता राव, प्रकाशी गुर्जर, लक्ष्मी गुर्जर, प्रीति गुर्जर, रिंकू गुर्जर, पूजा गुर्जर आदि उपस्थित रहे।