पाटी पूजन एवं विद्यारम्भ संस्कार सम्पन्न

Update: 2025-02-02 09:14 GMT

गंगापुर / सरस्वती पूजन दिवस के उपलक्ष में रविवार को प्रातः 11 बजे विद्यारम्भ संस्कार आदर्श विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय गंगापुर में सम्पन्न हुआ।

स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य उदय राम कुमावत ने बताया कि,घोष और कलश यात्रा के साथ विद्यालय में पहुंच कर, वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ 20 भैया बहिन का पाटी पूजन एवं विद्यारम्भ संस्कार किया गया।

इस अवसर पर प्रभारी ओमप्रकाश गोस्वामी,राहुल शर्मा,सांवर गाडरी,अनिल राव,कमला वैष्णव,मीना वैष्णव,अन्नू शर्मा , किरण कंवर,सीमा तेली , लीला बाई एवं अभिभावक गण उपस्थित थे।

Similar News