समय सारिणी और नियम कायदे शायद शराब विक्रेताओं के लिए नहीं

By :  vijay
Update: 2025-02-04 11:58 GMT
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा शराब की दुकानों के लिए बनाई गई समय सारिणी और नियम कायदे शायद नगर के शराब विक्रेताओं के लिए नहीं हैं। सुबह 10 से रात 8 बजे तक दुकान खोलने के नियम की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। हालात यह है कि यहां पर 24 घंटे दुकानों से शराब खरीदी जा सकती है। बस फर्क इतना है कि देर रात शराब खरीदने वालों को 10 से 50 रुपये ज्यादा देने पड़ते हैं। ऐसे लोगों से महिलाओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कुछ दुकानों के आसपास ही शराब का सेवन करने वाले लोगों की महफिल भी जम जाती है। ये लोग गाडि़यों में या फिर आस पास की दुकानों में बैठकर शराब पीते हैं और फिर उत्पात मचाते हैं।

Similar News