सत्यनारायण गुगड़ बने जिला कैरम एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2025-02-05 07:52 GMT
भीलवाड़ा । राजस्थान कैरम एसोसिएशन के द्वारा जिला कैरम एसोसिएशन भीलवाड़ा के कार्यकारी अध्यक्ष पद पर सत्यनारायण गुगड़ (मोखमपुरा) की नियुक्ति की है जिला कैरम एसोसिएशन के सचिव लोकेश चन्देरिया की अनुशंसा पर जिला भीलवाड़ा के पदाधिकारी की घोषणा की है । सत्यनारायण गुगड ने बताया कि कैरम खेल को आगे बढाने व जल्द कैरम खेल का क्लब एकेडमी भी खोली जाएगी व जिला व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता करवाने का निर्णय भी लिया गया।