धूमधाम से मनाया माँ दधिमथी प्राकट्य महोत्सव

Update: 2025-02-05 08:59 GMT


मां दधिमती मंदिर आजाद नगर भीलवाड़ा में माघ अष्टमी पर माँ दधिमती प्राकट्य महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

माताजी की सवारी बहुत धूमधाम से निकली गई ।

न्यास अध्यक्ष हरिप्रकाश कंठ ने बताया की माताजी मंदिर को फूलों से सजाया गया।

इस अवसर पर माता जी की सवारी के साथ महिला व पुरुष नाचते गाते हुए चल रहे थे ।

मार्ग में अनेक जगह माताजी सवारी की आरती की गई ,पुष्प वर्षा की गई ।

शोभायात्रा में गुंजन दाधीच के नेतृत्व में बालिकाओं द्वारा अखाड़ा प्रदर्शन किया गया दाधीच समाज की बेटियां अपनी आत्म सम्मान के लिए अखाड़ा प्रदर्शन करती है ।

प्रातः सुबह माता जी का दुग्धाअभिषेक हुआ, हवन हुआ माता जी का विशेष श्रृंगार हुआ ।इसके पश्चात वृद्ध जन सम्मान समारोह आयोजित हुआ ।इसमें समाज के वरिष्ठजनों को प्रशस्ति पत्र दिए गए ।

दिन में 12:15 बजे 56 भोग लगाया गया उसके पश्चात महा आरती हुई ।

Similar News