पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुआ महायज्ञ

Update: 2025-02-05 11:34 GMT

आकोला (रमेश चंद्र डाड)खांडा बड़ी देव नारायण के यहां नौ कुंडीय नारायण महायज्ञ की पूर्णाहूति देव नारायण भगवान के जयकारों के साथ मंगलवार को हो गई। विद्वान पंडितों के वैदिक ऋचाओं और मंत्रोच्चार के साथ हजारों श्रद्धालु महायज्ञ के दर्शन कर आनंदित हो गए।

महायज्ञ में श्री राम कृष्ण कल्कि शक्ति महायज्ञ के अन्तर्गत श्री राम दिव्य रथ के दर्शन हुए। महायज्ञ बानोड़ा बालाजी के विशेष मार्गदर्शन में आयोजित हुआ।

नव निर्मित भव्य मन्दिर में देव नारायण भगवान , साडू माता , शिव पंचायत , काला जी ,गोरा जी, भैरूं नाथ, हनुमान जी की प्रतिमाओं की स्थापना के साथ मन्दिर पर कलश की प्रतिष्ठा भी की गई।

सरदार जी का खेड़ा से खटाणा परिवार सुसज्जित बैल गाड़ियों में बैठकर साडू माता के मायरा ले कर आए । जिनका महायज्ञ आयोजकों ने आत्मीय स्वागत सत्कार किया।

पुजारी रामा धाकड़ और गोपी के सानिध्य में सेवा पूजा की गई । पीपल्दा , रामपुरिया ,भगवानपुरा सहित आस पास के गांवों के ग्रामीणों ने महायज्ञ में सहयोग किया। है। महायज्ञ की पूर्णाहूति के अवसर पर मंगलवार को महाप्रसादी और छप्पन भोग का आयोजन भी हुआ। महायज्ञ के अन्तर्गत बनने वाली सब्जियां और मिठाईयां सभी शुद्ध देशी घी में निर्मित की गई ।

पूर्णाहूति के अवसर पर पूर्व जिला प्रमुख इंजीनियर कन्हैया लाल धाकड़ , विवेक सुषमा धाकड़ चैरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष दीप शिक्षा धाकड़ सहित अन्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Similar News