शोभा यात्रा में श्रद्धालुओं ने नृत्य किया

Update: 2025-02-05 11:35 GMT

आकोला (रमेश चंद्र डाड) बरूंदनी कस्बे में मंगलवार की अपराह्न लाल बाई फूल बाई के यहां से डूमा जी महाराज की शोभायात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु पुरुष महिलाओं ने हिस्सा लिया।

डी जे की धुन पर लोक भजनों के साथ शुरू हुई शोभायात्रा पुराने बस स्टैण्ड के मेला प्रांगण से प्रारम्भ होकर मुख्य मार्गों आखरिया बस स्टैण्ड,

रामद्वारा , चौक का मन्दिर, बड़ा मन्दिर , पुलिस चौकी होते हुए वापस डूमा जी के स्थानक पर पहुंची। शोभायात्रा में श्वेत अश्व पर डूमा जी महाराज की तस्वीर को सजा कर विराजित किया गया।

Similar News