पीपली गांव के निकट बनास नदी में दिन दहाड़े चल रहा अवैध खनन

Update: 2025-02-05 07:34 GMT

भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)। बनास नदी में इन दिनों अवैध बजरी खनन माफियाओं की गतिविधियां बढऩे लगी है। बजरी माफिया इन दिनों पीपली क्षेत्र के निकट बजरी खनन कर ट्रक व ट्रैक्टर-ट्रॉली भरकर ले जाने में मशगूल है।

ग्रामीणों की ओर से खनिज विभाग के साथ ही स्थानीय प्रशासन को अवगत करवाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिससे ग्रामीणों में नाराजगी बनी हुई है। पुलिस और प्रशासन की मिलीभगत के चलते बजरी माफियाओं के हौसले बुलंद है। पीपली गांव और आसपास के क्षेत्र में दिन रात सैकड़ों की संख्या में ट्रेक्टर और डंपरों के जरिए अवैध खनन किया जा रहा है।

Similar News