डीजे संचालकों से पुलिस ने की समझाइश, दी कार्रवाई की चेतावनी

By :  prem kumar
Update: 2025-02-20 14:19 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। कक्षा दस और बारहवीं बोर्ड की परीक्षा को ध्यान में रखते हुये जिले के सभी थानों में गुरुवार को डीजे संचालकों की मीटिंग लेकर पुलिस ने समझाइश की। साथ ही चेतावनी भी दी कि अगर समझाइश के बाद भी निर्धारित डेसीबल से तेज आवाज में डीेजे बजे तो पुलिस कार्रवाई करेगी। इस बीच, पुलिस ने शिक्षण संस्थानों के आसपास ध्वनि प्रदूषण करने पर 7 प्रकरण दर्ज किये है।

जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिह ने कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षा के मद्देनजर समस्त डीजे धारकों की मीटिंग लेने के लिए जिला पुलिस को निर्देशित किया । इसी के तहत एएसपी मुख्यालय, पारस जैन , एएसपी सहाड़ा रोशन पटेल व एएसपी शाहपुरा राजेश आर्य के निर्देशन में सभी वृत्ताधिकारियों के सुपरविजन में थाना अधिकारियों ने डीजे संचालकों की मीटिंग ली। इस दौरान डीजे संचालकों से समझाइश की गई कि वे, शिक्षण संस्थानों के आसपास ध्वनि प्रदूषण न करें, अन्यथा उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किये जायेंगे। साथ ही यह भी कहा कि रात दस बजे से पहले भी निर्धारित डेसीबल से तेज आवाज में डीजे बजाने पर डीजे धारकों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी।  

Similar News