सामूहिक विवाह सम्मेलन पंजीयन

Update: 2025-02-23 13:38 GMT

 

भीलवाड़ा  अखिल मेवाड़ दत्तात्रेय महादेव व्यवस्था समिति के तत्वाधान में मरमी माता जी मंदिर परिसर के नवनिर्मित दरवाजा निर्माण के उदघाटन के फलस्वरूप आगामी 29- 30अप्रेल   को सामूहिक विवाह सम्मेलन रखा  जायेगा विवाह के वर वधू के पंजीयन हेतु भीलवाड़ा के मंशापूर्ण महादेव मंदिर परिसर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें भीलवाड़ा संचालित वशिष्ठ समाज ट्रस्ट द्वारा अखिल मेवाड़ मरमी माताजी की आयोजित मेवाड़ समिति के तत्वाधान में मंदिर के दरवाजा उद्घाटन एवं समूह विवाह सम्मेलन हेतु बाहर से पधारे हुए अतिथि का स्वागत कर एवं संत गाडगे बाबा की जयंती पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गईं जिसमें ट्रस्ट के एवं स्थानीय समाज के समस्त सदस्य मोहन  तालोली ,मुकेश  हल्दूनिया, अमरचंद भाटी,    एवं आदि समस्त समाजजन उपस्थित थे   नव विवाह सम्मेलन में समाज के पंजीयन हेतु वर वधु की तरफ से फॉर्म भर और आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति की गई तथा भीलवाड़ा में स्थित समाज के समस्त समितियों एवं सम्मान जन से विनम्र पूर्वक आग्रह है कि समाज को समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में अधिक से अधिक सामूहिक विवाह जोड़े का पंजीयन कराकर सफल बनाने का प्रयास करें


 पंजीयन हेतु वर वधु की तरफ से फॉर्म भर

Similar News