राजस्थान ब्राम्हण महासभा ने जोशी का किया स्वागत

Update: 2025-03-11 06:01 GMT

भीलवाड़ा। राजस्थान ब्राम्हण महासभा ने अभिषेक जोशी का स्वागत किया गया। जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने बताया कि नवनियुक्त युवा जिलाध्यक्ष अभिषेक का परशुराम सर्कल पर श्री फल, माला, पहनाकर स्वागत किया एवं भव्य आतिशबाजी की गई। इस अवसर पर किशन भारद्वाज जगदीश शर्मा मदन बील लाजपत आचार्य गणपत पारीक महेश शर्मा यू एस व्यास योगेश त्रिवेदी हीरा लाल पांड्या राजेश तिवारी मनीष पाराशर राकेश जय नारायण जोशी श्याम पराशर त्रिलोक शर्मा रिषभ शर्मा मोहित जोशी पंकज शर्मा अभिषेक शर्मा अभिषेक दाधीच अंकित जोशी निरंजन शर्मा पस्थित थे।

Tags:    

Similar News