जिला कलक्टर ने जिले में जल जीवन मिशन के कार्यों की करी समीक्षा
भीलवाड़ा, । ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक घर में नल से शुद्ध पेयजल पंहुचाने की योजना जल जीवन मिशन के तहत जिले में सफल क्रियान्वयन के लिये जिला जल एवं स्वच्छता समिति की मासिक समीक्षा बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर श्री जसमीत सिंह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
बैठक मे जन स्वा.अभि. विभाग के अधीक्षण अभियन्ता धनपत राज सोनी ने जल जीवन मिशन की प्रगति के बारे में अवगत करवाया। चम्बल प्रोजेक्ट के अधीक्षण अभियन्ता विनोद कुमार गर्ग ने पीपीटी के माध्यम से वर्ष 2024-25 में मेजर कार्यां के अन्तर्गत नल कनेक्शन की खंड वाइज प्रगति से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि अब तक अधिक से अधिक जल नल कनेक्शन किए जा चुके है।
जिला कलक्टर श्री सिंह ने जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों में गुणवत्ता का पूर्ण ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करें तथा निर्धारित मानकों के अनुरूप कार्य किया जाये ।
अधीक्षण अभियंता ने जिला कलेक्टर को अवगत करवाया कि जिले में जल जीवन मिशन के तहत रोड रेस्टोरेंशन के कार्य में भी प्रगति लाई गई है एवं स्वीकृत प्रत्येक योजनाओं का विस्तृत विश्लेषण किया।
जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि गवर्नमेंट बिल्डिंग में एफएचटीसी बढ़ाने व गंगापुर और सहाडा प्रोजेक्ट के अलावा सभी ब्लॉक को सैचुरेटेड करने के लिए कहा और रिपोर्टेड विलेज एवं सर्टिफाइड विलेज के गैप को कम करने हेतु भी निर्देश दिए। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शेष रही आंगनवाड़ी व स्कूलों में नल कनेक्शन करवा कर शत प्रतिशत उपलब्धता निश्चित करें। एसई पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए की विभाग द्वारा रोड रेस्टोरेंशन का कार्य किया गया उसे वेरीफाई किया जाए। एस ई एवीवीएनएल को निर्देशित किया कि पंप हाउस की पावर सप्लाई की सुचारू व्यवस्था की जाए। जिला कलक्टर ने कहा कि जेजेएम के कार्य में प्रगति लाए।
बैठक में एडीएम प्रतिभा देवटिया, मुख्य शिक्षा अधिकारी अरुणा गारू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के अधिकारी विभाग से सीपी गोस्वामी, एस ई एवीवीएनएल के के संचेती, संयुक्त निदेशक कृषि विनोद कुमार जैन, पशुपालन ए के सिंह, उद्यान विभाग से शंकर सिंह, पीडब्ल्यूडी से एसई मनोज जोशी, आईसीडीएस से राजकुमारी खोरवाल, अधिशाषी अभियंता मयंक शर्मा, अंकित सारस्वत, केके अग्रवाल, सिद्धार्थ टॉक, रजनीश बेरवा, गणेश ठुकरान मुख्य रासायनज्ञ डॉ. इक़बाल हुसैन, जिला कन्सल्टेंट डी.एस.यू. मुकेश कुमार शर्मा, आईएसए से कमलेश गुर्जर एवं जन स्वास्थ्य अभि. विभाग के सभी अभियंता सहित संबंधित सदस्य और जिला पदाधिकारी मौजूद रहें।