
हमीरगढ़ इको पार्क में दो दशक पूर्व बने वाटर होल में पानी की रिसाव की आशंका को दूर करने मैं जुटे मजदूर एवं वनकर्मी उल्लेखनीय की दो दशक पूर्व वन्य जीव प्रेमी सांसद एवं पूर्व राज्यपाल बीपी सिंह ने वन्य जीव प्रेमियों की मांग पर हमीर गढ़ इको पार् सहित जिले के विभिन्न क्षेत्र के जंगलों में वन्य जीवों की पेयजल व्यवस्था हेतु सांसद कोई से स्वीकृत वाटर होल का निर्माण करवाया गया इसी के तहत हमीरगढ़ इको पार्क में पांच वाटर होले बनाए गए लेकिन निरंतर प्रयोग से पानी के टांके अब जीर्णशील होने लगे हैं जिनमें से एक टैंक का आशंका पर वन विभाग द्वारा मरम्मत करवाने कार्य किया जा रहा लेकिन यह ऊंट के मुंह में जरा ही साबित हो रहा है क्षेत्र के वन्य जीव प्रेमी राकेश सुथार दिनेश व्यास कैलाश सिंह जगदीश वैष्णव गोपाल लड्ढा राजू आचार्य दुर्गा लाल नायक ने विधायक एवं सांसद को पत्र लिखकरभीषण गर्मी से राहत के तौर पर इको पार्क में ट्यूब एवं टाकि मरम्मत एवं नए की स्वीकृति की मांग की है