इको पार्क में ट्यूबवेल लगाने की मांग

Update: 2025-04-20 18:38 GMT
इको पार्क में ट्यूबवेल लगाने की मांग
  • whatsapp icon

हमीरगढ़ इको पार्क में दो दशक पूर्व बने वाटर होल में पानी की रिसाव की आशंका को दूर करने मैं जुटे मजदूर एवं वनकर्मी उल्लेखनीय की दो दशक पूर्व वन्य जीव प्रेमी सांसद एवं पूर्व राज्यपाल बीपी सिंह ने वन्य जीव प्रेमियों की मांग पर हमीर गढ़ इको पार् सहित जिले के विभिन्न क्षेत्र के जंगलों में वन्य जीवों की पेयजल व्यवस्था हेतु सांसद  कोई से स्वीकृत वाटर होल का निर्माण करवाया गया इसी के तहत हमीरगढ़ इको पार्क में पांच वाटर होले बनाए गए लेकिन निरंतर प्रयोग से पानी के टांके अब जीर्णशील होने लगे हैं जिनमें से एक टैंक का आशंका पर वन विभाग द्वारा मरम्मत करवाने कार्य किया जा रहा लेकिन यह ऊंट के मुंह में जरा ही साबित हो रहा है क्षेत्र के वन्य जीव प्रेमी राकेश सुथार दिनेश व्यास कैलाश सिंह जगदीश वैष्णव गोपाल लड्ढा राजू आचार्य दुर्गा लाल नायक ने विधायक एवं सांसद को पत्र लिखकरभीषण गर्मी से राहत के तौर पर इको पार्क में ट्यूब एवं टाकि मरम्मत एवं नए की स्वीकृति की मांग की है

Similar News