पलोड़ की स्मृति में माधव गौशाला को जंबो कूलर भेंट

Update: 2025-06-04 09:45 GMT
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा । पुर के समाजसेवी घनश्याम लाल पलोड़ की स्मृति में परम पूज्य माधव गौशाला को एक जंबो कूलर भेंट किया गया, जो करुणा और समाज सेवा का एक हृदयस्पर्शी उदाहरण है। सचिव सत्यप्रकाश गगड़ ने बताया कि यह उदार योगदान पलोड के सुपुत्रों, अनिल कुमार, संजय कुमार, राजेश, मनोज और पंकज पलोड द्वारा किया गया। इस कूलर का उद्देश्य गौ माता को मच्छरों और चिलचिलाती गर्मी से आवश्यक राहत प्रदान करना है। इसके अतिरिक्त, पलोड़ परिवार ने गौशाला में छत के पंखे लगवाने का भी संकल्प लिया है ताकि गौ माता का कल्याण सुनिश्चित हो सके। यह दान विशेष रूप से महत्वपूर्ण था क्योंकि यह संजय कुमार पलोड़ के जन्मदिन के अवसर पर किया गया, जिससे उनके दिवंगत पिता को यह श्रद्धांजलि और भी खास हो गई।

इस अवसर पर संघ प्रचारक सुरेश भाई,अजीत सिंह, श्रवण कुमार सेन, पंकज व माधव पलोड़ सहित माधव गौशाला के कर्मचारी उपस्थित थे। यह नेक कार्य पशु कल्याण और समुदाय के उत्थान के प्रति पलोड़ परिवार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जो उनके दिवंगत पिता घनश्याम लाल पलोड़ की विरासत को आगे बढ़ा रहा है।

Tags:    

Similar News