भीलवाड़ा में सडक़ दुर्घटना पीडि़तों के लिए कैशलेस उपचार योजना-2025 की क्रियान्विति
भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा जिले में सडक़ दुर्घटना पीडि़तों के लिए कैशलेस उपचार योजना-2025 की क्रियान्विति हो गई है। इस योजना में क्रियान्विति आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन.आरोग्य योजना के टीएमएस के माध्यम से कीजानी है। योजना के अन्तर्गत सडक दुर्घटनाओं के पीडितों के लिए दुर्घटना की दिनांक से अधिकतम 7 दिनों के लिये प्रति पीडित 15 लाख रूपये तक के उपचार का प्रावधान किया गया है। केन्द्रीय मंत्री सडक परिवहन एंव राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार की अध्यक्षता मे18 मई 2025 को आयोजित बैठक में प्रदत्त निर्देश मे सडक दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को कम करने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार द्वारा सडक दुर्घटना में पीडितों के लिये सडक़ दुर्घटना पीडि़तों के लिए कैशलेस उपचार योजना-2025 को अधिसूचित किया गया।
योजना के अन्तर्गत सडक दुर्घटनाओं के पीडितों के लिए दुर्घटना की दिनांक से अधिकतम 7 दिनों के लिये प्रति पीडित 15 लाख रूपये तक के उपचार का प्रावधान किया गया है। सडक दुर्घटना मे पीडित को उपचार एंव अधिकतम सहायता उपलब्ध कराये जाने हेतू उक्त योजना की कियान्चिति कि गई।