नागौरी लोहार प्रिमियर लीग का आगाज कल से

Update: 2025-06-24 06:15 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। नागोरी स्पोर्ट्स क्लब की ओर से नागोरी लोहार समाज का नागोरी प्रीमियर लीग 2025 क्रिकेट महाकुंभ का आयोजन  25 जून से शुरू होगा.

मीडिया प्रभारी ए वी नागोरी एन डी नागोरी ने बताया  कि मैदान और स्टेडियम में बल्ला घूमाने के बाद नागोरी लोहार समाज अब नेट बॉक्स क्रिकेट में अपना जौहर दिखाएंगी. नागोरी प्रिमियर लीग 25 जून से 28 जून तक बिग हिट बॉक्स चित्तौड़ रोड पर होगा. इस चार दिवसीय महाकुंभ के लिए सभी 10 प्रतिद्वंद्वी टीम  अपनी तैयारियां पूरी कर चुकी है | नागोरी लोहार टिम के लिए स्पॉन्सर कप्तान तय हो चुके हैं सभी 10 टीमे एक दूसरे को टक्कर देने के लिए तैयार है.

Similar News