बजी घंटी: गर्मी की छुट्टियां हुई खत्म.. खुले स्कूल, किसी के चेहरे पर मुस्कान तो कोई दिखा मायूस
भीलवाड़ा ।सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों का ग्रीष्मकालीन अवकाश खत्म होने के बाद मंगलवार से स्कूल खुल गए हैं। सुबह के वक्त बच्चे स्कूल जाते हुए दिखाई दिए। इस दौरान किसी बच्चे के चेहरे पर मुस्कान थी तो कोई मायूस दिखा।
सभी स्कूलों ने स्वागत के साथ छात्रों को विद्यालय परिसर में प्रवेश दिया है। वहीं, स्कूल प्रबंधन ने अपने परिसरों की साफ-सफाई कराते हुए, विद्यालय को सुंदर व आकर्षक बनाया है।
स्कूल खुलने के पहले ही बच्चे घरों से निकले। कोई सड़क पार कर रहा, कोई स्कूल बस का इंतजार कर रहा तो कोई अपने अभिभावक का हाथ पकड़कर स्कूल जाते हुए दिखा
बता दें कि 45 दिनों की लंबी छुट्टियों के बाद प्रदेश भर के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में रौनक लौट आई है. आज सुबह 7:30 बजे स्कूलों में घंटी बजी और विद्यार्थियों के स्कूल पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया. हालांकि कई विद्यार्थी सुबह 7 बजे ही स्कूल पहुंच चुके थे. विद्यार्थियों के स्वागत समारोह को लेकर स्कूलों में तैयारियां भी की . स्कूल प्रबंधन ने स्कूल परिसर की साफ-सफाई कर स्कूल को सुंदर और आकर्षक बना दिया है. इसके साथ ही अब स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 की नियमित कक्षाएं फिर से शुरू हो गई.